रिपोर्ट नितिन भारद्वाज
आउटर नॉर्थ डिस्टिक के एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है नारकोटिक्स सेल ने रेड मारकर 1.236 किलो हेरोइन जब्त की है साथ ही नारकोटिक्स सेल ने भारी संख्या में हेरोइन बनने का सामान भी बरामद किया है
आउटर नॉर्थ पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस पूरे ऑपरेशन को चार चरणों में अंजाम दिया गया है जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल 2024 से हुई थी गिरफ्तार आरोपियों में से एक ट्रक पेडलर राजेंद्र को बवाना से करीब 520 ग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा था उसके बाद पुलिस कड़ी दर कडी जोडती गई और अब उत्तर प्रदेश के
बड़ौत इलाके में पुलिस ने इस सिंडिकेट को बूस्ट करते हुए एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है
पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में करीब 7 करोड रुपए की हीरोइन जप्त की जा चुकी है विशेष बात यह है इस मामले में कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत 68f प्रोविजन का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस ने नशा माफियाओं की करीब ₹5 लख रुपए की प्रॉपर्टी को भी इस पूरे केस में जोड़ा गया है आरोपियों की पहचान राजेंद्र भूरे नवाब सलाम नदीम खान के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक यह अपने पास केमिकल मिलाकर पहले अच्छी क्वालिटी की हेरोइन तैयार करते थे और उसके बाद उसको नशा माफिया के माध्यम से बाजार में बेच दिया करते थे
बाईट पुलिस उपायुक्त नॉर्थवेस्ट निधिन वॉल्सन