लोकेशन किराड़ी विधानसभा
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन किया गया ।
जहां उत्तर पश्चिमी लोकसभा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने गदा देकर उनका स्वागत किया । वही योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसा किं किराड़ी आते वक्त मुझे यह समझ नहीं आया कि सड़क गड्ढे में या गड्ढा सड़क में था और किराड़ी विधानसभा से प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के लिए वोट देने की अपील की
वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब । सभा में योगी योगी कि नारो की गूंज उठती रही ।लोग एक झलक पाने के लिए बेकाबू होते भी नजर आए जिसे प्रशासन ने मौका देखते हुए तुरंत काबू किया । योगी आदित्यनाथ की जनसभा ने किराली विधानसभा की जीत सुनिश्चित कर दी और जनता ने भी योगी आदित्यनाथ को विश्वास दिलाया
बाइट : योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री यूपी,मंच से संबोधित करते हुए