थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा Real11 Gaming app के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा Real11 Gaming app के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

  1. *थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा Real11 Gaming app के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चेक बुक, पासबुक, एटीएम व मोबाइल फोन बरामद , 25 लाख रुपये फ्रीज कराये गये ।*

ग़ाज़ियाबाद दिनांक 17.07.2024 से 18.11.2024 तक श्री अमित यादव के साथ उनकी कम्पनी के Real11 Gaming Mobile app में साइबर अपराधियों द्वारा अपने User ID/वालेट बनाकर उसमें कुछ पैसे जमा कर गेमिंग एप के प्लेटफार्म/पेमेन्ट गेटवे को हैक कर अपने द्वारा जमा की गई धनराशि से अधिक धनराशि वालेट में जमा दिखाकर अपने वालेट से रिफण्ड के रूप में विभिन्न खातों में कुल 1,01,14,095/- रुपये निकालकर साइबर फ्राड की घटना को अंजाम दिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में श्री अमित यादव द्वारा दिनांक 27.11.2024 को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा इस साइबर अपराध को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य अभियुक्त 1. देशराज पुत्र पाटनदीन निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश 2.अभिषेक कुमार पुत्र मायाराम निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश 3. आकाश पुत्र देशराज निवासी कुतलूपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश को साइबर अपराध में प्रयुक्त पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मोबाइल फोन के साथ थाना क्षेत्र विजय नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *