भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड स्थित लीड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और ये कप्तान के रुप में उनका डेब्यू है। इस मैंच में अपने नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने शतक जड़ दिया है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है।
