आखिरी ओवर में हुआ भरपूर ड्रॉमा, बुमराह ने की 3 गलतियां; भारत पर पड़ सकती भारी

भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्‍ले मैदान पर 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के आखिरी ओवर में भरपूर ड्रॉमा देखने को मिला। भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1-2 नहीं 3 बड़ी गलतियां कर बैठे। भारतीय टीम को इसका भारी नुकसान हो सकता है।गिल ने बुमराह पर जताया भरोसा दरअसल, दूसरे दिन का आखिरी ओवर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह इंग्‍लैंड के 3 विकेट चटका चुके थे ऐसे में शुभमन गिल ने इस 49वें ओवर को बुमराह को दिया। उन्‍होंने इस ओवर में 3 नो बॉल कीं। चौथी बॉल पर तो उन्‍हें एक विकेट भी मिल गया था, पर नो बॉल के चलते इंग्‍लैंड को जीवनदान मिल गया।

बुमराह ने 49वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद नो बॉल की। चौथी गेंद जब उन्‍होंने दोबारा की तो हैरी ब्रूक का विकेट चटका दिया। मोहम्‍मद सिराज ने ब्रूक का शानदार कैच लपका। बुमराह ने शॉर्ट बॉल से ब्रूक को चौंकाया, वह यॉर्कर की उम्‍मीद कर रहे थे। ब्रूक ने पुल शॉट लगाया। सिराज शॉर्ट मिड-विकेट से वापस भागे, फुल लेंथ डाइव लगाई और क्लीन कैच किया।

मोहम्‍मद सिराज की मेहनत पर फिर पानी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *