एअर इंडिया ने 15 जुलाई तक घटाई उड़ानों की संख्या, बेंगलुरु-सिंगापुर समेत निलंबित रहेंगे ये मार्ग

एअर इंडिया ने अपनी नैरोबॉडी नेटवर्क में अस्थायी कटौती का एलान किया है, जो 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। यह कदम एयरलाइन की ऑपरेशनल स्थिरता को बेहतर बनाने और यात्रियों को आखिरी समय की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस कटौती के तहत एअर इंडिया ने तीन रूट्स पर अपनी सेवाएं पूरी तरह अस्थायी रूप से रोक दी हैं, जबकि 19 अन्य रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम की गई है।इन बदलावों के बावजूद एयर इंडिया अपने नैरोबॉडी विमानों से प्रतिदिन लगभग 600 उड़ानों का संचालन जारी रखेगी, जो 120 घरेलू और कम दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों को कवर करेंगे। यह कदम एयरलाइन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह परिचालन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखे।

15 जुलाई 2025 तक के लिए निलंबित रूट्स
बेंगलुरु–सिंगापुर (AI2392/2393) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
पुणे–सिंगापुर (AI2111/2110) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–बागडोगरा (AI551/552) – 7 साप्ताहिक उड़ानें

15 जुलाई 2025 तक के लिए उड़ानों की संख्या में कटौती वाले रूट्स
बेंगलुरु–चंडीगढ़: 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–बेंगलुरु: 116 से घटाकर 113 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–मुंबई: 176 से घटाकर 165 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–कोलकाता: 70 से घटाकर 63 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–कोयंबटूर: 13 से घटाकर 12 साप्ताहिक उड़ानें

दिल्ली–गोवा (डाबोलिम): 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–गोवा (मोपा): 14 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–हैदराबाद: 84 से घटाकर 76 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–इंदौर: 21 से घटाकर 14 साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–लखनऊ: 28 से घटाकर 21 साप्ताहिक उड़ानें

एअर इंडिया ने 15 जुलाई तक घटाई उड़ानों की संख्या, बेंगलुरु-सिंगापुर समेत निलंबित रहेंगे ये मार्ग

दिल्ली–पुणे: 59 से घटाकर 54 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–अहमदाबाद: 41 से घटाकर 37 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–बेंगलुरु: 91 से घटाकर 84 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–कोलकाता: 42 से घटाकर 30 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–कोयंबटूर: 21 से घटाकर 16 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–कोच्चि: 40 से घटाकर 34 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–गोवा (डाबोलिम): 34 से घटाकर 29 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–हैदराबाद: 63 से घटाकर 59 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई–वाराणसी: 12 से घटाकर 7 साप्ताहिक उड़ानें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *