भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सराहना की है। शास्त्री का कहना है कि पंत आंकड़ों का खेल बेहतरीन तरीके से खेलते हैं और उनके पास अपना कम्प्यूटर है जिसे चलाने का तरीका भी सिर्फ उन्हें ही पता है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा था। वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे। पंत ने 178 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 134 रन की साहसिक पारी खेली जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 470 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। पंत की पारी को लेकर शास्त्री ने कहा, पंत आंकड़ों के खेल को खूबसूरती से खेलता है। वह अपने तरीके से खेलता है। वह तेजी से अपने खेल में बदलाव लाने में माहिर है। उसका अपना कम्प्यूटर है और उसे ही पता है कि वह कैसे काम करता है। यह उसका यूएसपी है। इससे गेंदबाज दबाव में आते हैं और वह सुपरहिट हो जाता है। असली मनोरंजन करने वाला और मैच विनर।
Posted inBreaking