भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को बेनकाब करते हुए उस पर कड़ा हमला बोला। भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलत हरकतों, मानवाधिकारों के उल्लंघन और सरहद पार आतंकवाद को छिपाने के लिए झूठे इल्जाम लगा रहा है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत परवथानेनी हरीश ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष (सीएसी) पर हुई खुली बहस में पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की और कहा कि वह इस मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
राजदूत हरीश ने कहा, “पाकिस्तान बिना वजह यूएन की प्रक्रियाओं पर सवाल उठा रहा है और भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है ताकि अपने देश में बच्चों पर हो रहे अत्याचारों और सीमा पार आतंकवाद से ध्यान हटाए। हम इस कोशिश को पूरी तरह खारिज करते हैं।” उन्होंने पाकिस्तान को बच्चों के अधिकारों के हनन का बड़ा गुनहगार बताया और कहा कि वह न सिर्फ अपने देश में बच्चों के साथ ज्यादती करता है, बल्किअफगानिस्तान की सीमा पर उसकी सैन्य कार्रवाइयों से भी बच्चे मारे जा रहे हैं।
