नई दिल्ली। सब कुछ ठीक रहा तो राजधानी दिल्ली में एक चिकित्सा विश्वविद्यालय देखने को मिल सकता है। मंगलवार को सचिवालय में डाक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली के डाक्टरों से संवाद के दौरान चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखा।उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि देशभर के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के राष्ट्रनिर्माण में योगदान की सराहना करते हुए दिल्ली को देश का प्रमुख ‘मेडिकल हब’ बनाने की अपनी सरकार की दृष्टि साझा की। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “जब हर जगह से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब इंसान भगवान और डाक्टरों की शरण में जाता है। इसीलिए डाक्टरों को धरती पर भगवान का दूत कहा जाता है।” उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है और अब इसे ठीक करना समय की मांग है।
