Delhi Metro ने फेज चार में हासिल की खास उपलब्धि, डबल डेकर की तरह तैयार हुआ सबसे ऊंचा स्टेशन

दिल्ली ब्यूरो:ढांचागत निर्माण में कई कीर्तिमान गढ़ चुकी दिल्ली मेट्रो ने फेज चार में भी एक खास उपलब्धि हासिल की है। इस बार येलो लाइन के हैदरपुर बादली मोड़ एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का नया स्टेशन तैयार किया गया है। 29.262 किलोमीटर लंबी जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-

दिल्ली मेट्रो का पहला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन

जनकपुरी पश्चिम) कॉरिडोर की विस्तार परियोजना है।

इस वर्ष के अंत तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर हैदरपुर बादली मोड़ एलिवेटेड स्टेशन के पहले तल के प्लेटफार्म से येलो लाइन की मेट्रो और इसके ऊपर बने स्टेशन के प्लेटफार्म से मजेंटा लाइन की मेट्रो चलती नजर आएगी।दिल्ली मेट्रो का पहला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि यह दिल्ली मेट्रो का पहला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन है, जहां पुराने स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर नए कॉरिडोर का स्टेशन बना है। नए कॉरिडोर के स्टेशन के फिनिशिंग का काम चल रहा है। मौजूदा समय में हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन से येलो लाइन की मेट्रो का परिचालन होता है। फेज तीन में येलो लाइन का यह स्टेशन बना था।फेज चार में यह मजेंटा लाइन के साथ इंजरचेंज स्टेशन होगा। पहले से ही चालू स्टेशन का विस्तार करना मुश्किल होता है। इस वजह से दो कॉरिडोर के इंटरचेंज स्टेशनों के बीच लंबे सब-वे या फुटओवर ब्रिज बनाने पड़ते हैं। पहले से मौजूद स्टेशन के एक या दो गेट भी निर्माण कार्य के लिए बंद करने पड़ते हैं।

  • डीएमआरसी ने हैदरपुर बादली मोड़ में फेज चार का इंटरचेंज स्टेशन बनाने की तैयारी फेज तीन का स्टेशन बनाने के दौरान की कर ली थी। इसलिए फेज तीन के स्टेशन के निर्माण के दौरान ही फेज चार के कॉरिडोर को ध्यान में रखकर येलो लाइन के प्लेटफार्म के ऊपर नए प्लेटफार्म का ढांचा व सीढ़ियां तैयार कर ली गई थीं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *